नई दिल्ली, 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कीर्ति नगर इलाके स्थित फर्नीचर के एक गोदाम में शनिवार सुबह आग लग गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की नौ गाड़ियों समेत दमकलकर्मियों ने मोर्चा संभाला। करीब पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। स्थानीय पुलिस भी राहत बचाव अभियान के दौरान मौके पर मौजूद रही। गनीमत यह रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। आग पर काबू पाने के बाद देर शाम तक कूलिंग इत्यादि का काम किया जा रहा था।
दमकल विभाग के अनुसार, सुबह करीब 10 बजे कीर्ति नगर स्थित एक गोदाम में आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही दमकल की ओर से तीन गाड़ियों समेत दमकलकर्मियों को भेजा गया। दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंच कर राहत बचाव कार्य शुरू किया। हालांकि दमकल की टीम के पहुंचने तक आग ने विकराल रूप ले लिया। बढ़ती आग को देखते हुए दमकल की एक-एक करके छह अन्य गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया। करीब पांच घंटे से ज्यादा की कड़ी मशक्कत के बाद दोपहर 3.30 बजे तक आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया और इसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया। गनीमत यह रही कि पूरे हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि गोदाम के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने के बाद देर शाम तक आग के कूलिंग वगेरह का काम किया जा रहा था।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी