Jammu & Kashmir

सीआरपीएफ की बैरक में लगी आग, जवानों के कुछ बिस्तर और कपड़े हुए क्षतिग्रस्त

सीआरपीएफ की बैरक में लगी आग, जवानों के कुछ बिस्तर और कपड़े हुए क्षतिग्रस्त

श्रीनगर, 24 जनवरी (Udaipur Kiran) । श्रीनगर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की बैरक में देर रात लगी आग में बिस्तर और कपड़ों को नुकसान पहुंचा है।

अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा के अधिकारियों ने कहा कि इंडोर स्टेडियम में सीआरपीएफ बैरक में गुरुवार और शुक्रवार की मध्यरात्रि को आग लग गई जिसे दमकलकर्मियों की त्वरित कार्रवाई से काबू में कर लिया गया। हालांकि आग की घटना में बल के जवानों के कुछ बिस्तर और कपड़े क्षतिग्रस्त हो गए। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

उन्होंने कहा कि आग की सूचना मिलने के तुरंत बाद आग बुझाने के लिए शहर के विभिन्न केंद्रों से कई दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। उन्होंने कहा कि आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

(Udaipur Kiran) / सुमन लता

Most Popular

To Top