श्रीनगर, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । शनिवार को बादामीबाग आर्मी कैंटोनमेंट में आग लगने की घटना में एक गैर-स्थानीय नागरिक की मौत हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि कैंटोनमेंट में एक सिविल कैंटीन में आग लग गई जिससे कैंटीन को नुकसान पहुंचा। उन्होंने बताया कि इस घटना में हरियाणा का राजेश कुमार नामक एक सिविल कॉन्ट्रैक्टर झुलस गया। अधिकारियों ने बताया कि उसे पास के आर्मी के 92 बेस अस्पताल में ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह