कोलकाता, 1 मई (Udaipur Kiran) । महानगर में एक बार फिर आग लगने की घटना सामने आई है। गुरुवार सुबह चिनार पार्क स्थित एक रेस्टोरेंट में अचानक आग भड़क उठी। चंद मिनटों में ही काले धुएं ने पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे अफरा-तफरी मच गई।
मिली जानकारी के अनुसार, स्थानीय लोगों ने सबसे पहले रेस्टोरेंट से धुआं निकलते देखा। देखते ही देखते धुआं गहरा होता गया और पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर जल्द काबू पा लिया गया। राहत की बात यह रही कि आग ज्यादा फैलने से पहले ही नियंत्रित कर ली गई। हालांकि आग किस वजह से लगी, इसका कारण अब तक साफ नहीं हो पाया है।
घटना की सूचना मिलते ही बागुईआटी थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। दमकल और पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पूरी घटना की जांच की जा रही है। नुकसान का आकलन अभी नहीं हो पाया है, लेकिन प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि रेस्टोरेंट के अधिकतर सामान जलकर नष्ट हो चुके हैं।
गौरतलब है कि दो दिन पहले ही मेचुआ बाजार स्थित एक होटल में भीषण आग लगी थी, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई थी और 12 लोग घायल हुए थे। उस घटना के बाद होटल प्रबंधन की लापरवाही को लेकर कई सवाल उठे थे और पुलिस ने मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल भी गठित किया था। ऐसे में महज दो दिन बाद फिर से आग की घटना ने चिंता बढ़ा दी है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
