RAJASTHAN

ट्रक-बाइक की भिड़ंत के बाद लगी आग, युवक जिंदा जला, गर्भवती पत्नी झुलसी

बाइक और ट्रक आग की लपटों में घिर गए

झालावाड़, 29 अप्रैल (Udaipur Kiran) । कोटा-इंदौर नेशनल हाईवे पर रायपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर एक हादसे में युवक की जलकर मौत हो गई, जबकि उसकी गर्भवती पत्नी गंभीर रूप से झुलस गई। बाइक और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। भीषण आग में बाइक सवार युवक ट्रक के नीचे फंस गया और वह जिंदा जल गया।

रायपुर थाने के एएसआई बालचंद के अनुसार पिड़ावा क्षेत्र के बांसखेड़ी गांव निवासी भैरूलाल (22) पुत्र देवीलाल मेघवाल अपनी गर्भवती पत्नी आशाबाई (20) के साथ झालावाड़ अस्पताल से जांच कराकर गांव लौट रहा था। तभी चवली पुलिया के पास आगर (मध्यप्रदेश) से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक और ट्रक दोनों में आग लग गई। बाइक ट्रक के नीचे फंस गई और भैरूलाल भी उसके साथ फंस गया। कुछ ही पलों में बाइक और ट्रक आग की लपटों में घिर गए और भैरूलाल की मौके पर ही मौत हो गई। उसकी पत्नी आशाबाई दूर जा गिरी, लेकिन लपटों की चपेट में आने से वह भी झुलस गई।

हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर रायपुर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और झुलसी महिला को 108 एंबुलेंस की सहायता से झालावाड़ जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है।

वहीं भैरूलाल का शव रायपुर हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर उन्हें सौंप दिया गया।

हादसे के बाद हाईवे पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाकर करीब एक घंटे में यातायात को सुचारू किया।

एएसआई बालचंद ने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश की जा रही है।

भैरूलाल की असामयिक और दर्दनाक मौत से उसके गांव बांसखेड़ी में शोक का माहौल है। बताया जा रहा है कि दंपती की शादी को अभी कुछ ही समय हुआ था और परिवार में नया जीवन आने की तैयारी चल रही थी।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top