Uttar Pradesh

पीसीएस परीक्षा में लापरवाही पर सीधे होगी एफआईआरः डीएम

पीसीएस परीक्षा में लापरवाही पर सीधे होगी एफआईआरः डीएम

-लोकसेवा आयोग की पीसीएस परीक्षा की तैयारियों को लेकर डीएम ने की बैठक-22 दिसम्बर को दो पालियों में हमीरपुर में होगी पीसीएस परीक्षाहमीरपुर, 16 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने सोमवार को यहां पीसीएस की परीक्षा कराए जाने के लिए सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट व केन्द्र प्रभारियों की बैठक में साफ शब्दों में कहा कि इसके सम्पन्न कराने में यदि कोई लापरवाही बरती गई तो सीधे एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि लोक सेवा आयोग जरिए आयोजित की जाने वाली पीसीएस परीक्षा राज्य की सबसे महत्वपूर्ण परीक्षा है लिहाजा आयोग की गाइडलाइन और निर्देशों के मुताबिक परीक्षा सम्पन्न कराई जाए।

कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल में समस्त सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र प्रभारी तथा परीक्षा के कार्य में लगाए गए अन्य संबंधित को सम्मिलित राज्य /प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2024 को नकलविहीन, शांतिपूर्ण व निर्विघ्न रूप से संपन्न कराए जाने हेतु उन्हें प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली पीसीएस परीक्षा राज्य की सबसे महत्वपूर्ण परीक्षा है। इसके अंतर्गत संपादित किए जाने वाले सभी कार्य आयोग द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के अनुसार /नियमानुसार किया जाए इसमें किसी भी तरह की लापरवाही पर सीधे एफआईआर दर्ज होगी। कहा कि परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने में लगाए गए सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र प्रभारी तथा अन्य संबंधित के द्वारा अच्छे प्रकार से प्रशिक्षण ले लिया जाए तथा आयोग के दिशा निर्देशों का भली भांति अवलोकन कर लिया जाए। कहा कि जिस गंभीरता से निर्वाचन प्रक्रिया के कार्य संपन्न कराए जाते हैं लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित इस परीक्षा के कार्य भी उसी गंभीरता के साथ संपादित किए जाने हैं इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता नहीं होनी चाहिए। इसके अंतर्गत किए जाने वाले समस्त कार्य आयोग द्वारा निर्धारित की गई समय सीमा/गाइडलाइंस के अनुसार ही किया जाए।

इस दौरान लोक सेवा आयोग से आए हुए प्रतिनिधि मनोज यादव ने बताया कि सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 22 दिसंबर 2024 को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली प्रातः 9,30 से 11,30 तक तथा दूसरी पाली अपराह्न 2,30 बजे से 4,30 तक आयोजित होगी। परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों के प्रवेश करने की समय सीमा आयोग द्वारा निर्धारित है । परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति प्रथम पाली में प्रातः 8,00 बजे से प्रातः 8,45 तक होगी तथा दूसरी पाली में अपराह्न 1 बजे से 1,45 बजे तक होगी। इस निर्धारित समय के बाद किसी भी परीक्षार्थी को किसी भी दशा में परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इस मौके पर सीडीओ चंद्रशेखर शुक्ला, प्रभागीय वनाधिकारी, एडीएम वित्त एवं राजस्व विजय शंकर, एडीएम न्यायिक डॉ नागेंद्र नाथ यादव, एडीएम नमामि गंगे सुरेश कुमार, लोक सेवा आयोग के प्रतिनिधि मनोज यादव, जनपद के समस्त एसडीएम, सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट, परीक्षा केंद्र प्रभारी तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top