Gujarat

पीएमजेएवाई से ख्याति हॉस्पिटल डीबार्ड, हॉस्पिटल मालिक और डॉक्टर के विरुद्ध दर्ज होगी प्राथमिकी

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव धनंजय द्विवेदी

अहमदाबाद, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । ख्याति हॉस्पिटल मामले में राज्य सरकार ने सख्त कार्रवाई की है। ख्याति हॉस्पिटल को पीएमजेएवाई से डीबार्ड कर दिया गया है। जिन डॉक्टरों ने ऑपरेशन किया था, उन्हें भविष्य में कभी भी ऑपरेशन करने की अनुमति नहीं होगी। हॉस्पिटल मालिक और डॉक्टर के खिलाफ राज्य सरकार प्राथमिकी दर्ज कराएगी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव धनंजय द्विवेदी ने बुधवार को इस संबंध में जानकारी दी।

जानकारी के अनुसार मेहसाणा के कड़ी तहसील के बोरिसना गांव में अहमदाबाद के एसजी हाईवे पर स्थित ख्याति मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल की ओर से एक जांच शिविर लगाया था। जांच शिविर के जरिए लोगों को पीएमजेवाई के तहत मुफ्त इलाज और परीक्षण के लिए बुलाया गया था। मरीजों के परिजनों का आरोप है कि परिवारों को सूचित किए बिना 19 लोगों की एंजियोग्राफी और सात मरीजों की एंजियोप्लास्टी की गई। इसके बाद इलाज के दौरान दो लोग, सेनम नागर मोतीभाई और बारोट महेश गिरधरभाई की मौत हो गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेष पटेल ने इस घटना की जांच के आदेश दिए और एएमसी की टीम भी जांच में जुट गई थी। अब इस मामले में राज्य सरकार की ओर से कार्रवाई शुरू कर दी गई है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव धनंजय द्विवेदी ने बताया कि ख्याति हॉस्पिटल को पीएमजेएवाई से डीबार्ड कर दिया गया है। जिन डॉक्टरों ने ऑपरेशन किया था, उन सभी को अब कभी ऑपरेशन करने की अनुमति नहीं होगी। ख्याति हॉस्पिटल को पीएमजेएवाई की सूची से ब्लैकलिस्ट किया गया है। राज्य सरकार हॉस्पिटल के मालिक और डॉक्टर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराएगी। केस की जांच में कोई कमी नहीं रह जाए इसके लिए मृतकों के शव का माइक्रोस्कोपिक एनालिसिस कराया जाएगा। प्रधान सचिव द्विवेदी के अनुसार जिन मरीजों का एंजियोप्लास्टि करायाा गया, वह जरूरी नहीं था। मरीजों का गलत तरीके से इलाज किया गया। उन्होंने घटन को लेकर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने घटना को गंभीरता से लिया है। स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल की अध्यक्षता में बुधवार को गांधीनगर में आयोजित समीक्षा बैठक में समग्र घटना की विस्तार से चर्चा की गई। द्विवेदी ने कहा कि 12 नवंबर को स्वास्थ्य विभाग ने यू एन मेहता कार्डियोलॉजिस्ट हॉस्पिटल के विशेषज्ञों समेत पीएमजेएवाई-मा योजना के तहत स्टेट एंटी फ्रॉड यूनिट (एसएएफयू) की जांच समिति बनाई है। इस समिति ने ख्याति हॉस्पिटल में दौरा कर जांच रिपोर्ट दी है। इसमें प्राथमिक स्तर पर जानकारी मिली है कि ख्याति हॉस्पिटल की टीम ने मेहसाणा जिले की कडी तहसील के बालिसणा गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाया था। इसके बाद यहां से 19 लोगों की सर्जरी के लिए उन्हें अहमदाबाद बुलाया गया था। यहां 19 लोगों की एंजियोग्राफी और 7 मरीजों की एंजियाप्लास्टी कराई गई थी। 7 में से 2 मरीजों की मौत हो गई थी।

—————

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top