Uttar Pradesh

राहुल गांधी पर दर्ज होनी चाहिए एफआईआर :  अनुसूचित मोर्चा

फोटो

देवरिया, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजन सोनकर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं की एक दल कलेक्ट्रेट में एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव से मिलकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ऊपर प्रधानमंत्री के लिए अमर्यादित टिप्पणी करने के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग किया। जिला उपाध्यक्ष राजेश मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए जिस तरह के अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल किया है। वो अत्यंत निंदनीय हैं। राजनीतिक मर्यादा को खंड खंड करते हुए राहुल गांधी ने सरेयाम मोदी की छवि खराब कर देने वाला बयान दिया था।

अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजन सोनकर ने कहा कि प्रधानमंत्री सहित पूरे अनुसूचित जाति समाज को चोर कहकर गाली दिया जा रहा हैं। जिसने संसद में प्रधानमंत्री को डंडे से पीटने की बात कही, हम सभी अनुसूचित समाज के लोग ऐसे बर्ताव के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हैं। इस दौरान भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार दुबे, अजय शाही, महामंत्री रविंद्र कौशल, प्रमोद शाही, अरविंद पांडे, अंकुर राय, प्रभाकर तिवारी, गोविंद चौरसिया, धर्मेंद्र चौहान, सुधीर श्रीवास्तव उपस्थित रहें ।

(Udaipur Kiran) / ज्योति पाठक

Most Popular

To Top