CRIME

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पदस्थ महिला कर्मचारी से अभद्रता, एफआईआर दर्ज

महिला कर्मचारी

उमरिया, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में वन विभाग में पदस्थ वन रक्षक कम अजाक्स नेता की दबंगई सामने आई। कर्मचारी होने के बाद भी अपने अधिकारी के कार्यालय में भीड़ लेकर दबंगई दिखाने पहुंच गया। मामला बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व अंतर्गत आने वाले धमोखर रेंज में स्पेशल वन रक्षक के पद पर पदस्थ कर्मचारी प्रीतम कोल जो अपने आप को अजाक्स नेता भी कहता है। दिन में लगभग 4 बजे 70 से 75 लोगों को लेकर जिसमे महिलाएं भी शामिल थीं सभी के साथ उप संचालक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के उमरिया स्थित कार्यालय में घुसने का प्रयास करने लगा, वहीं डियूटी में तैनात प्रीति द्विवेदी ने प्रीतम कोल और सभी को रोका , लेकिन महिला कर्मचारी प्रीति द्विवेदी से धक्का मुक्की करते हुए मारपीट कर गिरा दिया और गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा साथ ही कहने लगा कि विभाग के बड़े अधिकारी कंसोटिया हमारे अजाक्स संघ के प्रदेश पदाधिकारी और संरक्षक हैं।

इस पूरी घटना के बाद बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पदस्थ महिला कर्मचारी प्रीती द्विवेदी पति स्व. तेजराज द्विवेदी उम्र 35 साल निवासी बाँधवगढ़ फारेस्ट कालोनी उमरिया ने बताया कि प्रीतम कोल ने हमारे साथ मारपीट करते हुए धक्का देकर गिरा दिए जिससे मेरे को कमर में चोट आई है मैं उठने और चलने में असमर्थ महसूस कर रही हूं। इस घटना की जानकारी मैंने डीडी साहब और अपने ऑफिस वालों को दी फिर थाने में रिपोर्ट लिखवाई कि शासकीय कार्य मे बाधा डालने के साथ मारपीट, गाली गलौज, जान से मारने की धमकी दी गई है।

वहीं इस मामले में प्रभारी थाना प्रभारी बालेन्द्र शर्मा ने बताया कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व कार्यालय उमरिया में पदस्थ महिला कर्मचारी द्वारा लिखित शिकायत दी गई कि 18 जुलाई को उप संचालक कार्यालय में डियूटी पर थी इसी दौरान महिला कर्मचारी से मारपीट, गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दी गई जिस पर तत्काल अपराध क्रमांक 373/2024 धारा 132, 296, 121(1), 221, 351(3) बी. एन. एस. का पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना जारी है।

गौरतलब है कि प्रीतम कोल बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व अन्तर्गत धमोखर रेंज में पदस्थ होने के बाद अजाक्स संघ का पदाधिकारी भी है और पूर्व में भी इसी तरह विभागीय ग्रुप में उमरिया कार्यालय में पदस्थ बड़े बाबू के लिए भी अपशब्दों के प्रयोग के लिए शोकॉज नोटिस भी दिया जा चुका है, लेकिन पार्क प्रबंधन द्वारा कोई सख्त कदम नही उठाया गया है। प्रदेश सरकार में सचिव कंसोटिया अजाक्स संघ के संरक्षक हैं, वो इसको संरक्षण दे रहे हों जिसके चलते यह लगातार मध्यप्रदेश सिविल सर्विसेज आचरण संहिता का खुले आम उलंघन कर रहा है और कोई कार्रवाई नही होने से इसके हौसले बुलंद होते जा रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / Surendra Tripati / राजू विश्वकर्मा

Most Popular

To Top