HEADLINES

मप्र के शाजापुर में तीन मुस्लिमों ने राम मंदिर परिसर में जबरन पढ़ी नमाज, एफआईआर दर्ज

इंटरनेट से ली गई सांकेतिक तस्वीर

– पुजारी ने रोकने की कोशिश की, फिर भी नहीं माने

शाजापुर, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के एक गांव में स्थित राम मंदिर प्रांगण में तीन मुस्लिमों ने जबरन नमाज पढ़ी। तीनों आपस में भाई हैं। मंदिर के पुजारी के रोकने पर भी वे नहीं माने। पुजारी की शिकायत पर पुलिस ने शनिवार को तीनों के विरुद्ध धार्मिक भावनाएं भड़काने की एफआईआर दर्ज की है।

पुलिस के अनुसार, सलसलाई थाना क्षेत्र के गांव किलोदा में राम मंदिर के पुजारी ओमप्रकाश शर्मा ने शिकायत दर्ज कराई है कि शुक्रवार, 25 अक्टूबर को करीब 5.45 बजे वह मंदिर की साफ-सफाई कर पूजा की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच गांव के बाबू खां, रुस्तम खां और अकबर खां मंदिर में आए। तीनों ने मंदिर के दरवाजे पर मटके के पानी से हाथ-पैर धोए और मंदिर प्रांगण में नमाज पढ़ी। पुजारी ने शनिवार को मंदिर परिसर में घुसकर जबरन नमाज पढ़े जाने की शिकायत दर्ज कराई है।

नहीं मांगी कोई अनुमति

पुजारी का कहना है कि नमाज पढ़ने के लिए तीनों ने कोई अनुमति नहीं मांगी। उन्होंने तीनों से नमाज पढ़ने के लिए मना किया, लेकिन तीनों ने बात नहीं मानी। जबरन नमाज पढ़ने के बाद तीनों वहां से चले गए। नमाज पढ़ने वाले तीनों आपस में भाई बताए गए हैं।

सलसलाई थाना प्रभारी जनक सिंह रावत ने बताया कि पुजारी की शिकायत पर तीनों के खिलाफ मंदिर परिसर में नमाज पढ़कर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत धारा 298, 3(5) के तहत एफआइआर दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच करके आगे की कार्रवाई करेगी।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top