शिमला, 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । ग्राम पंचायत की मासिक बैठक में महिला प्रधान औऱ उप प्रधान पर दो सगे भाइयों ने हमला कर दिया। इस दौरान प्रधान व उपप्रधान चोटिल हुए हैं। पुलिस ने इस घटना को लेकर सगे भाइयों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामला राजधानी शिमला से सटे सुन्नी थाना क्षेत्र में सामने आया है।
अंजना पत्नी दलीप सिंह गांव कोटला डाकघर थाची तहसील सुन्नी ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह कोटला पंचायत में प्रधान है। सोमवार को पंचायत की मासिक बैठक थी, मासिक बैठक के दौरान दुलीचंद पुत्र अनंत राम गांव कोटला डाकघर थाची तहसील सुन्नी और उसके भाई दिनेश कुमार ने प्रधान अंजना और उप प्रधान सूरज प्रकाश पुत्र लेफ्टिनेंट सेवानंद पर हमला करके पंचायत के सरकारी काम को रोक दिया। प्रधान ने पुलिस से आरोपी पर नियमों के तहत करवाई अमल में लाने की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जल्द ही इस मामले में गिरफ्तारियां भी हो सकती है।
डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने मंगलवार को बताया कि सुन्नी थाना में बी.एन.एस. की धारा 132, 121(1), 221, 224, 352, 351(2) के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा