CRIME

यात्रियों के पास टिकट न मिलने पर कंडक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज

फोटो--23एचएएम- 1 परिवहन ज्वाइंट टीम ने किया महोबा बस डिपो का औचक निरीक्षण

हमीरपुर, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रवर्तन दल ने इंगोहटा के पास बिना टिकट यात्रियों को लेकर महोबा से लखनऊ के लिए जा रही परिवहन निगम की बस को पकड़ा। प्रवर्तन दल के बीच रास्ते में बस को रुकवाने पर कंडक्टर ने जल्दबाज़ी में टिकट मशीन से टिकट निकालने की कोशिश की लेकिन तब तक टीम ने उसे दबोच लिया। यात्रियों से पूछताछ की गयी तो बड़ी संख्या में बिना टिकट यात्री मिले जो कंडक्टर को किराया दे चुके थे। प्रवर्तन दल ने बस को हमीरपुर डिपो में खड़ा कराकर टिकट मशीन सहित बैग को डिपो में जमा कराया। महोबा डिपो के कंडक्टर लक्ष्मण दुबे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गयी है।

हमीरपुर प्रवर्तन दल द्वारा महोबा डिपो की बस पर मौदहा सुमेरपुर के मध्य इंगोहटा में औचक निरीक्षण किया गया था। टीम ने मशीन और बैग को अपने कब्जे में लेते हुए जब यात्रियों से टिकट माँगा तो 14 यात्रियों के पास टिकट नहीं मिला जो कंडक्टर को पैसे दे चुके थे। चेकिंग टीम ने फिलहाल बस को हमीरपुर डिपो में खड़ा कराकर बैग सहित मशीन को डिपो में जमा कराया है।

टीम के सदस्य सत्येन्द्र सिंह सहायक यातायात निरीक्षक ने बताया कि महोबा डिपो की बस में 14 यात्री बिना टिकट मिलेे। ऐसे में 14 यात्रियों के किराए का दस गुना कंडक्टर से वसूला जाएगा। फिलहाल बस को डिपो में खड़ा करा लिया गया है। बैग और टिकट मशीन को डिपो में जमा कराया गया। डिपो के एआरएम राम प्रताप साहू ने मंगलवार को बताया कि महोबा डिपो के कंडक्टर लक्ष्मण दुबे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गयी है।

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा / शरद चंद्र बाजपेयी / दिलीप शुक्ला

Most Popular

To Top