गाजियाबाद, 6 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मोदीनगर की भाजपा विधायक डाॅ. मंजू शिवाच के साथ गुरुवार को साइबर ठगी का प्रयास हुआ। जिसके बाद से वह सकते में है। इस मामले में उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
दरअसल मंजू शिवाच को गुरुवार को एक अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले शख्स ने कहा कि आपका मोबाइल नंबर आपराधिक गतिविधियों के दायरे में आ गया है। आपके फोन का नंबर किसी और नंबर से अटैच हो रहा है, उस नंबर से बहुत ज्यादा आपत्तिजनक सामग्री और जरूरत से ज्यादा कॉल्स भेजी जा रही हैं।
उन्होंने अंजान नंबर से आई कॉल को काट दिया और तत्काल उसकी सूचना पुलिस अधिकारियों को दी। उन्होंने पुलिस कमिश्नर अजय मिश्र, डीसीपी सुरेंद्र नाथ तिवारी और एसीपी मोदी नगर ज्ञान प्रकाश राय के अलावा एडीसीपी साइबर क्राइम को भी सूचित किया। डाॅ. मंंजू के मुताबिक पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आपके साथ किसी गिरोह के द्वारा साइबर ठगी का प्रयास किया गया था, लेकिन उससे पहले ही आपने कॉल काटकर खुद के साथ ठगी होने से बच गयी। पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने साथ ही उस अज्ञात नंबर के बारे में छानबीन शुरू कर दी है।
विधायक डाॅ. मंजू शिवाच ने अपने साथ हुई इस वारदात के बाद शुक्रवार को एक वीडियो जारी कर लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि संगठित गिरोह आपको कॉल कर डराने और धमकाने के बाद आपके साथ ठगी कर सकते हैं। ऐसी कोई कॉल आने पर बिल्कुल न डरें। कॉल को तुरंत काट दें और साइबर पुलिस या अपने नजदीकी थाना पुलिस को सूचित करें या फिर कंट्रोल रूम को कॉल करें।
यहां कर सकते हैं ऑनलाइन शिकायत
डीसीपी ग्रामीण एसएन तिवारी के बताया कि साइबर क्राइम के शिकार होने पर या फिर उसका प्रयास किए जाने पर आप “नेशनल साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल” पर जाकर ऑनलाइन भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। इसके अलावा आप https://cybercrime.gov.in/ पर भी किसी भी तरह के साइबर क्राइम को रिपोर्ट कर सकते हैं।
(Udaipur Kiran) / फरमान अली