Jharkhand

रामगढ़ में 11 लोगों पर विद्युत चोरी का आरोप, प्राथमिकी दर्ज

रामगढ़ थाना

रामगढ़, 7 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले में बिजली चोरी के मामले में एक बार फिर बड़ी कार्रवाई हुई है। जिले के 11 लोगों के खिलाफ रामगढ़ थाने में विद्युत विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है।

जेई अनिल कुमार मार्डी द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया है कि जांच टीम में कनीय अभियंता कालीनाथ सिंह मुंडा, जेई राजेंद्र उरांव, प्रधान सारणी राजनाथ महतो, सुरेंद्र राम व अन्य विद्यूत कर्मी मौजूद थे। टीम ने मछलीचंडी लंगडी गढा निवासी गोपाल मुंडा पर 10500 रुपये, नावाडीह कुंदरूकला निवासी संजय महतो पर 15500 रुपये, कुंदरू बस्ती निवासी टेकलाल महतो पर 24500, पत्थल गढवा सरैया निवासी दुबेश्वर साव पर 13500, सरैया पत्थलगढवा निवासी हीरालाल साव पर 15500, फेको साव पर 15500, कुंदरूकला करमाली टोला निवासी देवनई करमाली पर 15500, सरैया निवासी अजय महतो पर 17500, बडकी कुंदरू निवासी गोमा महतो पर 20500, कुंदरूकला निवासी नागेंद्र साव पर 23500, छतरमांडू निवासी बिनोद साव पर 27500 रुपये का क्षतिपूर्ति को लेकर रामगढ थाना में आवेदन दिया है। इस मामले में रामगढ़ थाना पुलिस कांड संख्या 379/24 धारा 135/138 इलेक्ट्रिसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर ली है।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top