शिमला, 10 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिला शिमला के चौपाल उपमंडल में एक व्यक्ति से ट्रक की खरीद-फरोख्त के नाम पर लाखों रूपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पंजाब के दो व्यक्तियों पर फर्जी पहचान दिखाकर ट्रक सौदे में धोखाधड़ी का आरोप है। मामले में न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी चौपाल के आदेश पर पुलिस थाना चौपाल में भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 318(4), 319, 336, 61(2) और 3(5) के तहत एफआईआर दर्ज हुई है।
चौपाल निवासी बलबीर सिंह ने शिकायत में बताया कि उसने पैसों की आवश्यकता के चलते सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने ट्रक को बेचने के लिए विज्ञापन दिया था। इस पर पंजाब के पटियाला निवासी सुखजिंदर सिंह और निखिल ने उनसे संपर्क किया और ट्रक खरीदने की इच्छा जताई।
शिकायत के अनुसार निखिल गोयल ने फर्जी पहचान पत्र दिखाकर बलबीर सिंह को गुमराह किया, जबकि सुखजिंदर सिंह ने खुद को पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ क्षेत्र का प्रसिद्ध वाहन डीलर बताकर विश्वास दिलाया। दोनों की बातों में आकर बलबीर सिंह ने ट्रक बेचने पर सहमति जताई और कुल 22,82,500 रुपये की कीमत तय हुई। इसमें से 1,90,000 रुपये एडवांस दिए गए और 13 फरवरी 2024 को ट्रक की बिक्री का एक लिखित समझौता भी किया गया।
हालांकि उसके बाद न तो बाकी भुगतान किया गया और न ही समझौते की शर्तों को निभाया गया, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि पूरा मामला धोखाधड़ी से जुड़ा है। मामले में कोर्ट के निर्देश पर चौपाल थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच पुलिस जांच शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
