CRIME

अधिवक्ता सुनील ठाकुर हत्या मामले में एफआईआर दर्ज, दो नामजद

प्रतीकात्मक तस्वीर

-जन्माष्टमी के दिन अधिवक्ता को मारकर किया गया था जख्मी,पटना में इलाज के दौरान हुई थी मौत

पूर्वी चंपारण,03 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले तुरकौलिया थाना क्षेत्र के सेमरा निवासी अधिवक्ता सुनील कुमार ठाकुर की हत्या मामले में तुरकौलिया थाना में मंगलवार को एफआईआर दर्ज हुआ है।

मृतक अधिवक्ता के छोटे भाई सेमरा निवासी रजनीश कुमार के आवेदन पर पिता पुत्र पर केस दर्ज हुआ है। जिसमे विजय ठाकुर और उनका पुत्र अजित कुमार नामजद बनाए गए है। दिये गये आवेदन में पुलिस को बताया गया है, कि जन्माष्टमी के दिन दोनो भाई घर पर थे। इसी दौरान उसके पट्टीदार विजय ठाकुर आये और बोले कि पारिवारिक विषय पर बात करना है। आप दोनों घर शाम में आइयेगा। दोनों भाई शाम 4 बजे उनके घर गए। बगल में ही उनका घर है। जाते ही विजय ठाकुर और उनका पुत्र गाली गलौज करने लगे। वे लोग कह रहे थे कि हमदोनों भाइयों ने उनका उनकी जिंदगी नरक बना दिया है।

सभी झगड़े का जड़ अधिवक्ता सुनील ठाकुर है। इसे जान से मारकर काम खत्म कर दो। इतना सुनते ही विजय ठाकुर के पुत्र अजीत ने बांस उठाकर अधिवक्ता सुनील के सिर पर मार दिया। जिससे वह जख्मी होकर जमीन पर गिर पड़े। ग्रामीण और परिजन आये और बेहोशी की हालत में मोतिहारी इलाज के लिए ले गए। वहां से पटना रेफर कर दिया गया। पटना में ही इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। प्रभारी थानाध्यक्ष सोनी कुमारी ने बताई की आवेदन के आलोक में एफआईआर दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top