Madhya Pradesh

झाबुआ: जिले के रानापुर में राशन गबन मामले में एक महिला सहित तीन कर्मचारियों पर एफआईआर दर्ज

झाबुआ, 2 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले के राणापुर जनपद के ग्राम गलती में दशा माता स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान कर्मचारियों के विरुद्ध रुपए 12 लाख मूल्य के खाद्यान्न गबन मामले में थाना राणापुर में अपराध पंजीबद्ध किया गया है। कर्मचारियों द्वारा विभिन्न खाद्यान्नों का बड़ी मात्रा में गबन कर जरुरतमंद गरीबों का हक छीन लिया गया था। अनुविभागीय दंडाधिकारी झाबुआ के आदेश पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी राणापुर, अशीष आजाद द्वारा एक महिला सहित तीन आरोपितों के खिलाफ थाना रानापुर में अपराध पंजीबद्ध कराया गया है।

कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी रानापुर आशीष आजाद से सोमवार को मिली जानकारी अनुसार शासकीय उचित मूल्य दुकान ग्राम गलती का संचालन माह फरवरी 2023 से अगस्त 2023 तक ग्राम गलती के ही समूह दशा माता स्वयं सहायता समूह द्वारा किया गया। संचालन के दौरान समूह के कर्मचारी तोलसिंह अमलियार मीनाक्षी अमलियार एवं सुरेश सिंगाड द्वारा 138 क्विंटल गेहूं 223 क्विंटल चावल 12 क्विंटल नमक एवं 82 किलोग्राम शक्कर का गबन कर लिया गया। इन खाद्यान्नों का कुल बाजार मूल्य 1210403 रुपए आंका गया है।

कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी के अनुसार गबन किए जाने पर दुकान निलंबित कर वसूली आदेश जारी किया गया था, किंतु समूह द्वारा गबन किए गए राशन की राशि जमा नहीं कराई गई। इस पर अनविभागीय अधिकारी (राजस्व) झाबुआ द्वारा जारी किए गए आदेश एवं कलेक्टर झाबुआ के अनुमोदन पर खाद्यान्न गबन के आरोपितों तोलसिंह अमलियार, मीनाक्षी अमलियार एवं सुरेश सिंगाड़ निवासी ग्राम गलती तहसील राणापुर के विरुद्ध थाना राणापुर में अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / उमेश चंद्र शर्मा

Most Popular

To Top