HEADLINES

ईडी के कार्य में बाधा डालने पर कांग्रेस नेता सन्नी समेत 15 से अधिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

दुर्ग/रायपुर, 11 मार्च (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पर छापेमारी के बाद ईडी के अधिकारियों की गाड़ी रोकने और पथराव करने के मामले में पुलिस ने कांग्रेस नेता सन्नी अग्रवाल सहित 15 लाेगाें के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इन लाेगाें पर शासकीय कार्य में बाधा डालने और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आराेप है।

भिलाई पुलिस ने मंगलवार काे बताया है कि ईडी और निजी वाहन के चालक की शिकायत पर भिलाई-3 थाना में भिलाई निवासी कर्मकार मंडल के पूर्व अध्यक्ष सुशील उर्फ सन्नी अग्रवाल और 15 से अधिक लोगों के खिलाफ दंगा फैलाने [191(2)], गैरकानूनी तरीके से एकत्र होने (190), स्वेच्छा से सरकारी कर्मचारी के काम में बाधा डालने (221), सरकारी कर्मचारी पर हमला या आपराधिक बल का प्रयोग (132), गलत तरीके से रोकने [126(2)] और सार्वजनिक संपत्ति विनाश कानून की धारा 3 के तहत मामला दर्ज किया है।

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top