
रायपुर, 22 अप्रैल (Udaipur Kiran) । ब्राह्मण समाज को लेकर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में बॉलीवुड के फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप के खिलाफ छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह प्राथमिकी पंडित नीलकंठ त्रिपाठी ने दर्ज कराई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने बताया कि रायपुर पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 196 और 302 के तहत मामला दर्ज किया है।
ब्राह्मण समाज को लेकर फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप ने कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसके बाद सोमवार शाम हिंदू समाज से जुड़े लोगों ने कोतवाली थाना में ज्ञापन सौंपा था। शिकायत के आधार पर पुलिस ने उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 196 और 302 के तहत मामला दर्ज किया है।
उल्लेखनीय कि अनुराग कश्यप की फिल्म ‘फुले’, जो समाज सुधारक जोड़ी ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले के जीवन पर आधारित है, 11 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी। लेकिन फिल्म पर जातिवाद को बढ़ावा देने के आरोप लगाए गए और सेंसर बोर्ड ने भी फिल्म में कई बदलाव करवाए। इसके बाद, फिल्म की रिलीज डेट टाल दी गई। इससे परेशान होकर अनुराग ने केंद्र सरकार, ब्राह्मण समुदाय और सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने ब्राह्मण समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसी टिप्पणी के कारण यह विवाद बढ़ा और अब उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
इस विवाद के बीच, अनुराग कश्यप ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक पोस्ट साझा कर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि मैं गुस्से में किसी की घटिया टिप्पणी का जवाब देते हुए अपनी मर्यादा भूल गया और पूरे ब्राह्मण समाज को गलत बोल दिया। यह वही समाज है जिसके कई लोग मेरी जिंदगी में अहम भूमिका निभा चुके हैं। आज वे सभी मुझसे आहत हैं, यहां तक कि मेरा परिवार और मेरे करीबी सहयोगी भी। मैं तहे दिल से माफी मांगता हूं।
उन्होंने लिखा, “अब मैं इस बात पर काम करूंगा कि भविष्य में अपने गुस्से पर काबू रखूं और जब भी कोई मुद्दा उठाना हो तो सही शब्दों का इस्तेमाल करूं।” सोशल मीडिया पर भी इस मुद्दे को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा
