
जालौन, 17 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जालौन के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुठौंद में 4 साल के मासूम बच्चे को सिगरेट पिलाने वाले डॉक्टर सुरेश चंद्रा के खिलाफ उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के आदेश के बाद गुरुवार को एफआईआर दर्ज हो गई है। इसकी जानकारी जालौन के अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा ने दी।
उन्होंने बताया कि एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें डॉक्टर सुरेश चंद्रा एक 4 साल के मासूम बच्चे को सिगरेट की कश दिला रहे थे। इस मामले में मासूम बच्चे के परिजनों ने सीएमओ से शिकायत की थी। सीएमओ डॉक्टर नरेंद्र देव शर्मा द्वारा विभागीय जांच कराई गई। जांच में मामला सही पाया गया जिसके बाद सीएमओ के आदेश पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी निरीक्षक ने कुठौंद थाने में इस मामले काे लेकर प्रार्थना पत्र दिया। उसके बाद उनके खिलाफ बीएनएस की धारा 125, 6/24 सिगरेट और अन्य उत्पाद अधिनियम 2003, धारा 77 किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल संरक्षण) 2015 के तहत मामला पंजीकृत किया गया है।
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा
