Maharashtra

धारावी अग्निकांड: आठ लोगों पर एफआईआर दर्ज

Dharavi fire incident: FIR filed against eight people

मुंबई, 25 मार्च (Udaipur Kiran) । धारावी में अवैध रूप से पार्क किए गए दो वाहनों में गैस सिलेंडर फटने के बाद लगी आग के मामले में मुंबई पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और पांच लोगों को हिरासत में लिया है।

मुंबई पुलिस के अनुसार तीन ड्राइवरों, गैस एजेंसी, राशन दुकान मालिक और घटनास्थल पर अवैध पार्किंग चलाने वाले दो अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। एचपी गैस एजेंसी के गैस सिलेंडर से भरे दो ट्रक सोमवार को धारावी में पीएनजीपी कॉलोनी में पार्क के पास डबल-पार्क किए गए थे। राशन की दुकान से चावल से भरा एक ट्रक भी घटनास्थल पर अवैध रूप से पार्क किया गया था। रविवार रात करीब 10 बजे सिलेंडर फटने के बाद भीषण आग लग गई थी, जिससे पास में खड़ा चावल से भरा ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर बिग्रेड के जवानों ने कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया। शौभाग्य से इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। इसके बाद पुलिस तीनों ट्रकों के ड्राइवरों को पूछताछ के लिए स्थानीय पुलिस स्टेशन ले गई। उनके बयानों के आधार पर पुलिस ने ट्रक चालकों, एचपी गैस एजेंसी के मालिक, मैनेजर और राशन दुकान के कर्मचारियों के अलावा अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया। उन पर भारतीय न्याय देड संहिता की धारा 285 (आग या ज्वलनशील पदार्थ के संबंध में लापरवाही), 287 (मशीनरी के संबंध में लापरवाही) और 288 (सार्वजनिक मार्ग में खतरनाक अवरोध) के तहत आरोप दर्ज किया।

जोनल डीसीपी गणेश गावड़े के अनुसार घटनास्थल पर पार्किंग की सीमित जगह है, जिसके कारण अवैध पार्किंग चलाई जा रही थी। ट्रक अवैध रूप से पार्क किए जा रहे थे। हमने पूछताछ के लिए पांच लोगों को हिरासत में लिया है। चूंकि लगाई गई धाराएं जमानती हैं, इसलिए आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / वी कुमार

Most Popular

To Top