
जबलपुर, 18 मार्च (Udaipur Kiran) । भगवान परशुराम पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाली कांग्रेस नेत्री रेखा जैन पर अंततः एफआईआर दर्ज हो गई। यह फिर विश्व हिंदू परिषद के रोहित तिवारी हीरा द्वारा दी गई लिखित शिकायत के बाद की गई है। रेखा विनोद जैन ने अपनी फेसबुक पोस्ट में भगवान परशुराम की तुलना क्रूर शासक औरंगजेब से की,जिससे ब्राह्मण समाज और सनातन धर्म के अनुयायियों की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं हैं। शिकायत पर पुलिस ने रेखा जैन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 196, 299,302 और सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम 2000 की धारा 66 के तहत मामला दर्ज किया है।
कांग्रेस नेत्री के द्वारा किए गए विवादित पोस्ट के बाद न केवल ब्राह्मण संगठन बल्कि सकल हिंदू समाज इससे नाराज हो गया था और उन्होंने थाने में शिकायत देने के बाद कार्रवाई की मांग की थी। कार्रवाई न होने पर जोरदार आंदोलन करने की चेतावनी दी थी। हिंदूवादी संगठनों का आरोप है की रेखा जैन इसके पूर्व भी आपत्तिजनक पोस्ट कर चुकी है। वह न केवल प्रधानमंत्री के खिलाफ बल्कि हाल ही में हुए महाकुंभ को लेकर भी विवादित टिप्पणी कर चुकी है।
वहीं इस मामले में संगठनों की नाराजगी देखते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने रेखा जैन को नोटिस जारी करने के आदेश दिए थे। इसके बाद रेखा जैन ने अपनी बात पलटते हुए माफी मांगना शुरू कर दी थी। लेकिन उसकी माफी से ब्राह्मण समाज सहित सकल हिंदू समाज संतुष्ट नहीं हुए एवं कार्यवाही की मांग को लेकर अड़े रहे। जिसके बाद आखिरकार आज रेखा जैन के खिलाफ लार्डगंज थाने में एफआईआर दर्ज हो गई है। संगठनों की मांग है कि उनके सोशल अकाउंट की जांच की जाना चाहिए।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
