CRIME

मुख्यमंत्री योगी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज

मुरादाबाद के मूंढापांडे में भदासना स्थित महर्षि दयानंद लॉ कॉलेज में जनसभा को संबोधित करते सुबह के मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ।

मुरादाबाद, 22 मार्च (Udaipur Kiran) । थाना नागफनी क्षेत्र में एक मुस्लिम युवक ने फेसबुक पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो डाल कर आपत्तिजनक टिप्पणी की। इससे हिंदू समाज में रोष फैल गया। थाना नागफनी पुलिस ने शनिवार को आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

नागफनी क्षेत्र के मोहल्ला डेहरिया निवासी साहिल शम्सी की फेसबुक आइडी से मुख्यमंत्री की फोटो लगाकर उनके बारे में आपत्तिजनक पोस्ट की गई। इस मामले में एसआई विवेक कुमार की ओर से आरोपित साहिल के खिलाफ तहरीर दी गई। तहरीर के आधार पर आरोपित के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के साथ ही आईटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। थाना नागफनी प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि आरोपित की तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top