Madhya Pradesh

झाबुआ: नेशनल हाईवे पर प्रदर्शनकारियों द्वारा पुलिस बल पर पथराव के 182 आरोपितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

प्रदर्शन कारियों द्वारा पुलिस पर पत्थर बाजी
प्रदर्शन कारियों ने पुलिस को पत्थर बाजी कर भगाया

झाबुआ, 6 मार्च (Udaipur Kiran) । इंदौर अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर डीजे संचालकों द्वारा किए जा रहे चक्काजाम के दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा पुलिस बल पर पथराव करने वाले 32 आरोपितों के खिलाफ नामजद एवं 150 अन्य आरोपितों के विरूद्ध थाना कोतवाली पर एफआईआर दर्ज की गई है, जबकि 6 आदतन आरोपितों के विरुद्ध जिला कलेक्टर द्वारा जिलाबदर की कार्रवाई की गई है।

उक्त जानकारी देते हुए अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रूपरेखा यादव ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि इंदौर अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर डीजे संचालकों द्वारा गत दिवस किए गए चक्का जाम के दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा पुलिस बल पर पथराव के 32 आरोपितों के खिलाफ नामजद एवं अन्य 150 लोगों के खिलाफ थाना कोतवाली पर एफआईआर दर्ज की गई है। मामले 6 आरोपितों के विरुद्ध जिला कलेक्टर द्वारा जिलाबदर की कार्रवाई करते हुए सूचना पत्र जारी किया गया है। एसडीओपी ने कहा कि डीजे संचालकों द्वारा किए गए चक्का जाम के दौरान पुलिस बल पर पथराव में कई पुलिस जवान घायल हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि डीजे संचालकों द्वारा बुधवार को नेशनल हाईवे पर विरोध प्रदर्शन के दौरान वहां लगाए गए जाम को खुलवाने और प्रदर्शन कारियों को हटाने गए पुलिस बल पर उग्र भीड़ द्वारा की गई पत्थरबाजी में थाना प्रभारी, झाबुआ एवं थाना प्रभारी, मेघनगर घायल हो गए थे, साथ ही कई अन्य पुलिस जवानों को भी चोंटें आई थी। उग्र भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले भी छोड़ने पड़े।

एसडीओपी ने कहा कि ग्राम करडावद बडी में डी.जे. के संचालकों एवं वाहन चालकों द्वारा रात्री 2 बजे तक डीजे बजाने और डी.जे. वाहनों के विरुद्ध की जा रही पुलिस कार्यवाही को रोकने की बात को लेकर ग्राम करडावद बडी हनुमान मंदिर के आगे इंदौर अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार को चक्का जाम कर दिया गया था, जिसे हटाने और प्रदर्शन कारियों को समझाइश देने मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक, आर.सी. भास्करे पर पथराव किया गया,, ऐसी स्थिति में थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा पुलिस कन्ट्रोल रूम पर ताजा स्थिति की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया, किंतु पुलिस बल को देखकर भड़के प्रदर्शनकारियों द्वारा पुलिस बल पर भारी पथराव किया गया, जिससे कई पुलिस जवानों को चोटें आई। इस तरह की विषम परिस्थिति में भी पुलिस ने अपने धेर्य व शांति का परिचय देते हुए एवं किसी भी तरह का बल प्रयोग नहीं करते हुए सिर्फ अश्रु गेस ही छोड़ी गई। इधर प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा उक्त प्रदर्शन को समाप्त कर नेशनल हाईवे पर आवागमन पुनः सुचारू करने के उद्देश्य से धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों से जाम हटाने के लिए फिर से बातचीत शुरू की गई।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे के साथ पुलिस बल एवं अपर कलेक्टर जितेन्द्रसिंह चौहान, एसडीएम, भास्कर गाछले एवं तहसीलदार सुनिल डावर द्वारा वहां जाकर प्रदर्शन कारियों को समझाइश दी गई।

एसडीओपी ने पत्रकारों को कहा कि पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीयों द्वारा समझाईश देते हुए प्रदर्शन कारियों को बताया गया कि डी.जे. को गांव के सरपंच, तडवी व पटेलों के द्वारा भी बंद कर दिया गया है, अतः आप लोग भी बंद कर दे। इसी बात को लेकर रवि पिता बाबु जाति डामोर निवासी करडावद बडी व इसके अन्य करीब 150 साथियों ने एकमत होकर शासकीय कर्तव्य से रोकने एवं आमजन जीवन को संकटापन्न करने के लिये पत्थरों से हमला कर पथराव शुरू कर दिया, परिणामस्वरूप डयुटी पर तैनात निरीक्षक थाना प्रभारी कोतवाली रमेशचन्द्र भास्करे, निरीक्षक थाना प्रभारी मेघनगर के.एल. बरकडे एवं रक्षित निरीक्षक अखिलेश राय सहित डयुटीरत बल को चोंटे आई, जिस पर से थाना कोतवाली पर धारा 132, 121(2), 296, 351(3), 324(4), 285, 191(2), 190, 61(2) बी.एन.एस. तथा ¾ लोक संपंति हानि निवारण अधिनियम 1984 के तहत पृथक-पृथक तीन एफ.आई.आर. दर्ज की गई। इसके अलावा चालक सुरेन्द्र बघेल व प्रधान आरक्षक सुभाष मुवेल की तरफ से भी इंदौर-अहमदाबाद हाईवे चक्काजाम किये जाने के संबंध में धारा 126 (2), 191(2) बी.एन.एस. के तहत पृथक-पृथक दो एफ.आई.आर. दर्ज की गई। इस तरह 32 लोगों की नामजद व अन्य 150 लोगों के विरुद्ध कुल 5 एफ.आई.आर. थाना कोतवाली झाबुआ पर दर्ज की गई।

उक्त घटना क्रम के बाद जिला कलेक्टर नेहा मीना द्वारा 6 आदतन आरोपियों रवि पुत्र बाबु डामोर निवासी करड़ावद बड़ी, अविनाश पुत्र राजु डामोर निवासी कयडावद बड़ी, कमल पुत्र अकरम डामोर निवासी कयड़ावद बड़ी, रामचंद्र पुत्र छगन डामोर निवासी कयड़ावद बड़ी, पिंटु पुत्र खेमचंद डामोर निवासी कयड़ावद बड़ी एवं महेश पुत्र अकु पारगी निवासी नवापाड़ा मेघनगर इन सभी 6 आरोपियों के विरुद्ध जिलाबदर प्रकरण तैयार कर सूचना पत्र जारी कर दिए गए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / उमेश चंद्र शर्मा

Most Popular

To Top