शिमला, 23 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिला शिमला के थाना झाखड़ी में एक 17 वर्षीय लड़की के लापता होने का मामला दर्ज हुआ है। लड़की के पिता ने किन्नौर जिला के थाना भावनगर में शिकायत दर्ज कराई है जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि एक युवक विक्की उनकी बेटी को शादी का झांसा देकर भगा ले गया है।
शिकायत के अनुसार उनकी 17 वर्षीय बेटी अपनी मां के साथ झाकड़ी के ज्योरी में किराये के कमरे में रहती थी। 11 जनवरी को वह अपने घर सुंगरा आई थी और 20 जनवरी को वापस ज्योरी लौट गई थी। उसी दिन उनकी पत्नी बताया कि बेटी सुंगरा आने को कह रही है लेकिन उसका मोबाइल नंबर स्विच ऑफ है।
21 जनवरी की शाम को एक अज्ञात व्यक्ति ने उनकी बेटी को फोन किया और अपना नाम विक्की बताया। इस घटना से शिकायतकर्ता को शक हुआ कि विक्की ने उनकी बेटी को शादी का झांसा देकर भगा लिया है। ये घटना झाकड़ी क्षेत्र में घटित होने के कारण मामला भावनगर से जीरो एफआईआर के तहत झाकड़ी थाने में स्थानांतरित किया गया।
डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने बताया कि थाना झाखड़ी की पुलिस ने इस मामले में धारा 137(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम ने विक्की की तलाश शुरू कर दी है और नाबलिग को ढूंढने के लिए सभी संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा