शिमला, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । शहर में वाहन चोर गिरोह के हौंसले इतने बुलंद हैं कि पुलिस की गश्त और सीसीटीवी कैमरे लगे होने के बावजूद वे चोरी की वारदात को आसानी से अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला उपनगर टूटू से सटे ढाँडा क्षेत्र में सामने आया है। यहां सड़क किनारे पार्क एक कार को चोर उड़ा ले गए।
कार मालिक की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर चुराई गई कार की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में मंडी जिला के सरकाघाट निवासी शुभम सकलानी ने कहा है कि वह ढाँडा में किराए का कमरा लेकर रह रहा है। नौ नवम्बर की शाम को उसने अपनी कार (संख्या-HP-65A-1626) को आर्मी गेट से थोडा आगे सडक के बाईं तरफ खडा किया था। अगले दिन सुबह जब मौके पर पहुंचे तो कार गायब थी। उन्होंने पहले अपने स्तर पर कार की तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस थाना बालूगंज को दी।
मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(2) के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
इससे पहले भी यहां कार चोरी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। दो माह पहले सड़क किनारे एक खड़ी कार को चुराने की पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा