शिमला, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उपनगर समरहिल में ट्रैफिक डयूटी पर तैनात एक कांस्टेबल पर एक सिरफिरे ने हमला कर दिया। इस हमले में कांस्टेबल चोटिल हुआ है। पीड़ित कांस्टेबल ने आरोपित के खिलाफ बालूगंज थाने में शिकायत दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित को हिरासत में ले लिया है।
प्रथम सशस्त्र वाहिनी जुन्गा के कांस्टेबल कुलदीप सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि 22 अक्टूबर की सुबह 9ः45 बजे वह हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से सटे समरहिल चौराहे पर ट्रैफिक डयूटी पर तैनात था। इसी बीच सिरमजीत उर्फ सिम्मू नामक शख्स ने अचानक उस पर हमला कर दिया। उन्होंने शिकायत में यह भी कहा है कि आरोपित ने उसे चांटे भी मारे। आरोपित के हमले से वह चोटिल हुआ है। इस मामले को लेकर शिमला पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि कांस्टेबल की तहरीर पर आरोपित के विरूद्ध बालूगंज थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 131,121 (1) के तहत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। आरोपित को हिरासत में ले लिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा