CRIME

महिला के घर पर पत्थरबाजी, दो लोगों पर एफआईआर

Crime

शिमला, 23 जनवरी (Udaipur Kiran) । राजधानी शिमला से सटे सुन्नी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक घर पर रात को पत्थरबाजी और महिला को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़िता सुन्नी निवासी बाती देवी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि दिनांक 21 जनवरी की रात लगभग 9:00 बजे सुरेश कुमार और ललित कुमार नामक दो व्यक्तियों ने उनके घर पर पत्थर फेंके और उन्हें जान से मारने की धमकी दी।

बाती देवी ने अपनी शिकायत में बताया कि दोनों आरोपी गांव कोठी जलोग के रहने वाले हैं और उन्होंने अंधेरे का फायदा उठाते हुए इस घटना को अंजाम दिया। पत्थरबाजी के कारण उनके घर की छत को भारी नुकसान पहुंचा है। घटना के समय उनका परिवार बेहद डर और तनाव में था।

इस घटना के आधार पर सुन्नी थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 125, 333, 324(2), 351(3) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि घटना के समय आरोपी सुरेश कुमार और ललित कुमार नशे की हालत में थे। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए तलब किया है।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top