Uttar Pradesh

मोहर्रम के जुलूस में भड़काऊ नारे लगाने वालों पर एफआईआर

मोहर्रम के जुलूस में भड़काऊ नारे लगाने वालों पर एफआईआर

कानपुर, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । मोहर्रम में जुलूस के दौरान भड़काऊ नारे लगाने वालों के साथ ही आयोजक के खिलाफ कमिश्नरेट पुलिस ने सख्त रुख अख्तियार किया है। पुलिस ने 50 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। जूलूस के दौरान विवादित नारे लगाने से शहर का माहौल बिगड़ सकने की आशंका के चलते पुलिस कमिश्नर ने आरोपियों पर सख्त कार्यवाई करने का निर्णय लिया है। अब वायरल वीडियो और सीसीटीवी फुटेज से नारे लगाने वाले आरोपियों की तलाश की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि जूही परमपुरवा में 15 जुलाई की रात को मोहर्रम का जुलूस निकाला जा रहा था। इसके बाद जुलूस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जुलूस में शामिल भीड़ नारे लगा रही थी कि हिन्दुस्तान में रहना है तो अल्लाह ओ अकबर कहना है…। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद एडिशनल पुलिस कमिश्नर हरिश्चंद्र ने बताया कि मामले में जांच बैठा दी गई थी। अब आरोप सही पाए जाने पर गुरुवार को जुलूस के आयोजक अनीस अंसारी उर्फ अन्नू और जुलूस में शामिल 50 लोगों के खिलाफ धार्मिक उन्माद फैलाने, आईटी एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।

एडिशनल पुलिस कमिश्नर हरीश चंदर ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। जुलूस आयोजक को पूछताछ के लिए बुलाया गया है, लेकिन अभी वह सामने नहीं आया है। इसके साथ ही वायरल वीडियो और सीसीटीवी से आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा।

(Udaipur Kiran) / अजय सिंह / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top