गाजीपुर, 29 सितम्बर (Udaipur Kiran) । हिन्दू धर्म के खिलाफ गलत बयानबाजी करने पर सपा सांसद अफजाल अंसारी के खिलाफ प्रशासन ने एफआईआर दर्ज करवाई है।
गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने रविवार को बताया कि अफजाल अंसारी के आपत्तिजनक बयान का पुलिस ने संज्ञान लिया है। चौकी प्रभारी राजकुमार शुक्ला की तहरीर उनके खिलाफ 353 (3) बीएनएस के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। सपा सांसद अफजाल अंसारी ने कहा था कि गांजा को वैध कर देना चाहिए। लाखों-करोड़ों लोग खुलेआम गांजा पीते हैं। उसे भगवान का प्रसाद और भगवान की बूटी कहकर पीते हैं। भगवान की बूटी है, तो अवैध क्यों? अपने योगी बाबा से कहिए गांजा को कानून में मान्यता दिलाएं। अगर गांजा कानूनन अवैध है, तो पीने की छूट क्यों है। ये दोहरी नीति नहीं चलेगी। कुंभ में एक मालगाड़ी गांजा चला जाए तो खप जाएगा। साधु, सन्त, महात्मा और समाज के बहुत लोग गांजा बड़े शौक से पीते हैं। उन्होंने दावा करते हुए कहा था कि यकीन नहीं हो तो मेरे साथ गाजीपुर के मठों में चलकर देखिए। लखनऊ में भी पी रहे हैं। मेरी मांग है कि इसे कानून का दर्जा दे दीजिए।
—————–
(Udaipur Kiran) / दीपक