शिमला, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । राजधानी शिमला में एक महिला के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला ने पुलिस महकमे के एक सब इंस्पेक्टर पर उनसे दुर्व्यवहार करने का आरोप जड़ा है।
शिमला निवासी पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि बुधवार की शाम वह अपनी एक सहेली के साथ छोटा शिमला स्थित अपने दफ्तर से निकलकर बच्चे के लिए कपड़े खरीदने बाजार जा रही थी। उसी समय ओक ओवर की दिशा से आ रहे पुलिस सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत एक व्यक्ति ने उसके साथ गाली-गलौज करनी शुरू कर दी और कहा कि अब मैं कोर्ट से फ्री हो गया हूं, तुम सबको देख लूंगा। यह सुनकर वह डर गई। पीड़िता के मुताबिक़ आरोपित ने उसे धमकी भी दी और पहले भी वो कई बार धमका चुका है।
पीड़िता की इस शिकायत के आधार पर छोटा शिमला पुलिस स्टेशन में आरोपित के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 79 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा