Uttar Pradesh

प्रयागराज में फियोना डायमंड्स का हुआ शुभारम्भ

उद्घाटन करती अभिनेत्रियां

प्रयागराज, 14 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । सिविल लाइंस में शनिवार को फियोना डायमंड्स के छठे प्रमुख स्टोर का उद्घाटन प्रसिद्ध अभिनेत्रियां शुभांगी अत्रे, गौरी टोंक और हुनर हाली ने फीता काटकर किया।

अभिनेत्री शुभांगी अत्रे, जो अपने लोकप्रिय वाक्यांश “सही पकड़े हैं“ के लिए जानी जाती हैं, ने प्रयागराज के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि “फियोना डायमंड्स उन लोगों के लिए बिल्कुल सही है जो सुंदरता और जिम्मेदारी दोनों की कद्र करते हैं।“ अभिनेत्री गौरी टोंक ने कहा “ज्वेलरी हर महिला की सबसे अच्छी दोस्त होती है और फियोना की विविधता और शिल्पकला वास्तव में हर स्टाइल और ज्वेलरी प्रेमी के लिए एक सपना सच होने जैसा है। अभिनेत्री हुनर हाली ने कहा ‘यह ब्लड डायमंड्स की तुलना में बेहतर विकल्प है। यह उद्देश्य के साथ लक्जरी है।“

फियोना डायमंड्स के सह संस्थापक और प्रबंध निदेशक पराग अग्रवाल ने कहा मुम्बई, दिल्ली, बेंगलुरु और पुणे में पहले से मौजूद स्टोर्स के साथ यह नया स्टोर ज्वेलरी विशेष रूप से सगाई और विवाह के लिए एक बड़े दर्शक वर्ग तक पहुंचाना चाहते हैं। इसमें इंगेजमेंट रिंग्स और ब्राइडल ज्वेलरी हमारी सबसे प्रिय पेशकशों में से हैं। ग्राहकों को इंगेजमेंट रिंग्स, ब्राइडल ज्वेलरी और शाश्वत डिजाइनों का एक क्यूरेटेड चयन प्रदान करता है।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top