नई दिल्ली, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । फिनलैंड की संसद की वाणिज्य समिति के अध्यक्ष के नेतृत्व में एक संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को यहां में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) के अध्यक्ष रवनीत कौर, सदस्यों और अधिकारियों के साथ मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान दोनों प्रतिनिधिमंडल ने कई अहम मुद्दों पर बातचीत की।
सीसीआई ने ‘एक्स’ पोस्ट पर जारी एक बयान में कहा कि फिनलैंड की संसद की वाणिज्य समिति के अध्यक्ष के नेतृत्व में एक संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने राजधानी नई दिल्ली में सीसीआई के अध्यक्ष रवनीत कौर, सदस्यों और अधिकारियों के साथ मुलाकात की। हालांकि, इस मुलाकात के दौरान हुई बातचीत का ब्यौरा नहीं मिला है।
उल्लेखनीय है कि भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग भारत में मुख्य राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा नियामक है। सीसीआई कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के तहत एक वैधानिक निकाय है। ये प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने तथा भारत में प्रतिस्पर्धा पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाली गतिविधियों को रोकने के लिए प्रतिस्पर्धा अधिनियम, 2002 को लागू करने के लिए जिम्मेदार है।
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर