CRIME

डकैती में शामिल तीनाें पुलिस कर्मियाें समेत नाै गिरफ्तार

पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ

देहरादून, 4 फरवरी (Udaipur Kiran) ।

देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्र में हुई डकैती कांड में तीन पुलिसकर्मियों समेत 9 आरोपियों की संलिप्तता सामने आई थी। इस मामले में पुलिस ने सभी आराेपिताें को गिरफ्तार कर लिया है। आराेपिताें से लूटी गई नकदी और फर्जी डॉलरों की भी बरामदगी की गई है।

वारदात सस्ते डॉलर देने के झांसे में फंसाकर अंजाम दी गई थी। पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने वारदात में जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्यवाही के निर्देश दिए। तीनाें पुलिस कर्मियाें काे निलंबित करने के साथ ही गिरफ्तार कर सभी आराेपिताें के साथ न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने कहा कि दोषी पुलिस कर्मियों की गतिविधियों के संबंध में थाना और सर्किल स्तर के अधिकारियों के शिथिल पर्यवेक्षण की भी जांच के निर्देश दिए हैं।

—————–

(Udaipur Kiran) / Vinod Pokhriyal

Most Popular

To Top