Uttrakhand

सार्वजनिक स्थल पर कूड़ा डालना पड़ा महंगा, ठेकेदार पर लगा एक लाख का जुर्माना

 (Udaipur Kiran) ।

देहरादून, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी सविन बंसल शहर की सफाई व्यवस्थाओं की स्वयं मॉनिटिरिंग कर रहे हैं। कूड़ा सम्बन्धी शिकायतों पर नगर निगम के अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। नगर निगम ने राजीव गांधी कॉम्प्लेक्स और नई तहसील परिसर की सफाई के लिए अनुबंधित उड़ा संस्था के ठेकेदार अमीर कुरैशी का चालान कर उन पर एक लाख रुपये अर्थदंड लगाया है।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सार्वजनिक स्थलों पर कूड़ा डालने वालों पर नजर रखें और ऐसे लाेगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। दरअसल, कूड़ा बीनने वाले बेकार कूड़ा सार्वजनिक स्थल पर डाल देते हैं। पुरानी तहसील में कूड़ा जमा होने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने नगर निगम को उक्त स्थल पर कूड़ा हटाने तथा सम्बन्धित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए थे। जिस पर नगर निगम की टीम ने मुख्य नगर आयुक्त की मौजूदगी में सफाई करवाई गई। राजीव गांधी कॉम्प्लेक्स और नई तहसील परिसर की सफाई के लिए अनुबंधित उड़ा संस्था के ठेकेदार पर कार्रवाई कर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

उप नगर आयुक्त ने बुधवार को सफाई व्यवस्था, कूड़ा उठान, कूड़ा वाहन संचालन आदि का औचक निरीक्षण किया। नगर निगम से अनुबन्धित कम्पनी इकोनवेस्ट मैनजेमेंट सिस्टम, वाटरग्रेस, सनलाईट कम्पनी के कूड़ा उठान रूट, वाहन व्यवस्था का निरीक्षण किया। इसमें वाहन निर्धारित संख्या से कम पाए गए और कुछ वाहन खराब पाए गए, जिस पर सम्बन्धित कम्पनियों को नोटिस दिए गए।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण

Most Popular

To Top