Haryana

नारनौल सामूहिक आत्महत्या कांड में फाइनेंसर गिरफ्तार

आशीष ग्रोवर का परिवार।

नारनाैल, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नारनौल में फाइनेंसरों से तंग आकर जहर खाने वाले परिवार के आत्महत्या केस में पुलिस ने एक आरोपी फाइनेंसर को गिरफ्तार कर लिया है। मामले के आईओ बाबूलाल ने बुधवार को बताया कि पुलिस ने आरोपी सोमवीर को गिरफ्तार कर लिया है तथा दूसरे आरोपी अक्षय की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

गौरतलब है कि गुरूनानकपुरा में दुकान चलाने वाले आशीष ग्रोवर ने रविवार की रात पत्नी और दो बेटों संग थार में बैठकर जहर खा लिया था। कुछ समय बाद पत्नी रूपेंद्र कौर और छोटे बेटे शानदीप की मौत हो गई। सोमवार की सुबह आशीष ने भी दम तोड़ दिया था। बाद में उनके दूसरे बेटे गगनदीप की भी मौत हो गई, उसका इलाज रोहतक पीजीआई में चल रहा था। उन्होंने सुसाइड नोट छोड़ आरोप लगाया था कि उन्होंने दो लोगों से 60 हजार का कर्ज लिया था लेकिन फाइनेंसरों ने मिलकर उसे 15 लाख का बना दिया। जिसकी वसूली के लिए उन पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है तथा जान से मारने की धमकी दे रहे थे। इस मामले में पुलिस ने आरोपी फाइनेंसर सोमवीर को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में दूसरा आरोपी पुलिसकर्मी का बेटा है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top