HimachalPradesh

किसानों, बागवानों और पशुपालकों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करना सरकार की प्राथमिकता : किशोरी लाल

धर्मशाला, 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) । विधायक बैजनाथ किशोरी लाल ने कहा कि किसानों, बागवानों और पशुपालकों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि पशुपालकों को मजबूत करने के लिए पशुपालन विभाग गंभीरता से कार्य कर रहा है।

यह बात शनिवार को विधायक ने आईवीएफ प्रयोगशाला पालमपुर के सभागार में पशुपालन विभाग द्वारा विश्व पशु चिकित्सा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए कही।

उन्होंने पशुपालन विभाग के अधिकारियों को विश्व पशु चिकित्सा दिवस की बधाई देते हुए कहा कि इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य पशु चिकित्सकों के योगदान को पहचानना और पशु स्वास्थ्य में सुधार लाने के लिए जागरूकता पैदा करना है। यह दिन हमें पशु स्वास्थ्य और कल्याण के महत्व को याद दिलाता है।

उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिला के ढ़गवार में अढाई सौ करोड़ रुपए की लागत से दूध प्रसंस्करण केंद्र स्थापित किया जा रहा है, जिसमें प्रतिदिन डेढ़ लाख लीटर दूध प्रसंस्करण की सुविधा होगी।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top