Bihar

वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट बिहार के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा : जीवेश कुमार

नगर विकास मंत्री जीवेश कुमार की फाइल फोटो

पटना, 03 मार्च (Udaipur Kiran) । बिहार सरकार में नगर विकास एवं आवास मंत्री जिवेश कुमार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट को बिहार के विकास के लिए मील का पत्थर बताया है।

मंत्री ने (Udaipur Kiran) से बातचीत में कहा कि करीब 3.17 लाख करोड़ रुपये का यह बजट बिहारवासियों के लिए सुनहरा अवसर लेकर आएगा। बजट में महिला, किसान, युवा, शोषित, वचिंत और गरीब तबके का खास ख्याल रखा गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंत्र और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संकल्प से बिहार का विकास होगा।

जीवेश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री ने भागलपुर में किसान सम्मान समारोह के दौरान बिहार के किसानों के उत्थान पर जोर दिया था। उनके मार्गदर्शन में बिहार सरकार ने इस बजट में किसानों पर विशेष ध्यान दिया है। अरहर और मूंग दाल को एमएसपी पर लेने का फैसला किया है। साथ ही, सुधा डेयरी की तर्ज पर अब हम किसानों से सब्जियां भी खरीदेंगे।

सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में सबसे अधिक 61 हजार करोड़ रुपये खर्च करने का निर्णय लिया है, जो बहुत ही सराहनीय है। हमारी सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। हम महिलाओं की सुरक्षा और उनके स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रख रहे हैं।

मंत्री ने विशेष रूप से नगर विकास एवं आवास विभाग के लिए की गई घोषणाओं के लिए वित्त मंत्री सम्राट चौधरी को धन्यवाद दिया। सरकार ने राज्य के चार शहरों (पटना, मुजफ्फरपुर,भागलपुर और बिहारशरीफ) में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत भागलपुर के लिए कुल 980 करोड़ रुपए, पटना के लिए 836.27 करोड़ रुपए. मुजफ्फरपुर के लिए 886.48 करोड़ रुपए और बिहारशरीफ के लिए 755.25 करोड़ रुपए जारी किए हैं।

मंत्री जिवेश कुमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब तक स्वीकृत 2 करोड़ 65 लाख 295 आवासों में से 1 करोड़ 42 लाख 450 आवासों के निर्माण कार्य पूर्ण होने पर खुशी जाहिर की। इसके अलावा राज्य के शहरी क्षेत्रों को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाये रखने हेतु स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत अब तक सभी नगर निकाय खेले में शौच मुक्त घोषित हो चुके हैं। 56 नगर निकाय को ओडीएफ+ घोषित किया गया है. जबकि पटना नगर निगम को वाटर+ घोषित किया गया है जो सराहनीय कदम है।

—————

(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top