जालौन, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । कालपी तहसील के ग्राम उसरगांव में शनिवार की शाम करीब 4 बजे बारिश के दौरान पेड़ के नीचे बैठे 4 व्यक्तियों के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई थी। जिसमें बलराम पुत्र शिवनाथ(45) की मौके पर मृत्यु हो गई एवं लाला पुत्र शिवराज(32) की मेडिकल कॉलेज उरई पहुंचने के पश्चात मृत्यु हो गई थी। जिनका रविवार को पोस्टमोर्टम कराया जा रहा है। आकाशीय बिजली गिरने से इन्द्रपाल सिंह एवं राजेंद्र प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए है, जिनका उपचार मेडिकल कालेज उरई में चल रहा है।
पूरे मामले का संज्ञान लेकर ज़िलाधिकारी जालौन राजेश कुमार ने उपजिलाधिकारी कालपी तथा तहसीलदार कालपी काे मृतकों के परिजनों से संपर्क कर और उन्हें चार—चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने काे कहा। साथ ही अन्य सहायता प्रदान करने की कार्यवाही प्रारंभ करने काे कहा है।
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश