West Bengal

अग्नि पीड़ित व्यवसायियों को सौंपे गए वित्तीय सहायता

अग्नि पीड़ित व्यवसायियों को सौंपे गए वित्तीय सहायता

सिलीगुड़ी, 31 दिसंबर (Udaipur Kiran) । दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट की ओर से सिलीगुड़ी के विधान मार्केट में आग से प्रभावित व्यवसायियों को वित्तीय सहायता प्रदान की गई। मंगलवार को सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष और भाजपा के सिलीगुड़ी सांगठनिक जिलाध्यक्ष अरुण मंडल समेत भाजपा पार्षदों की उपस्थिति में व्यवसायियों को वित्तीय वित्तीय सहायता प्रदान की गई।

उल्लेखनीय है कि 28 सितंबर को सिलीगुड़ी के विधान मार्केट में भयावह अग्निकांड में दर्जनों दुकान जलकर राख हो गए थे। घटना के बाद मौके पर पहुंचे दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट ने वित्तीय मदद की घोषणा किये थे। आखिरकार मंगलवार को दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट की ओर से भी प्रभावित दुकानदारों को आर्थिक सहायता सौंपी गई है।

विधायक शंकर घोष और भाजपा के सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला अध्यक्ष अरुण मंडल ने प्रभावितों को वित्तीय अनुदान सौंपा। हालांकि, सांसद शारीरिक अस्वस्थता के कारण उपस्थित नहीं हो सके।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top