
बैठक कर पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले लोगों को दी श्रद्धांजलिहिसार, 29 अप्रैल (Udaipur Kiran) । नगर निगम वार्ड-16 वेलफेयर सोसायटी की कार्यकारिणी की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता सोसायटी के प्रधान विजय कुमार पहलवान ने की। इसमें पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए इस हमले में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि व्यक्त की गई। शोक सभा में प्रस्ताव पास किया गया कि हमला करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए तथा जान गंवाने वाले पर्यटकों के परिवार वालों को अर्थिक मदद व उनके आश्रितों को भारत सरकार की तरफ से नौकरी दी जाए। प्रधान विजय पहलवान ने मंगलवार काे कहा कि आतंकवादियों ने पहलगाम में 26 निहत्थे लोगों की हत्या कर कायराना काम किया है जिसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जरूरत है। इस मौके पर नगर निगम वार्ड 16 वैलफेयर सोसायटी के प्रधान विजय कुमार पहलवान के अलावा वरिष्ठ उपप्रधान राजकुमार गलगट, उपप्रधान अनिल कुमार फौजी, उपप्रधान नंदलाल, महासचिव राजकुमार गंगवानी, सचिव देसराज मजोका, सह सचिव डॉ. अशोक कुमार तंवर, प्रेस सचिव योगेश कुमार मुडाही, कार्यालय सचिव अनिल कुमार गंगवानी, कैशियर सुनील कुमार मजोका, ऑडिटर राम प्रसाद मजोका, उपप्रधान नंद लाल नाहर, सलाहकर श्याम लाल मजोका, मुख्य सलाहकार प्रभु दयाल तंवर उपस्थित थे। बैठक में नगर निगम वार्ड 16 वैलफेयर सोसायटी के प्रधान विजय कुमार पहलवान की अनुमति से जोगेंद्र कुमार ठाइया को उपप्रधान, डॉ. प्रभुदयाल मजोका को सलाहकार, अशोक कुमार खन्ना व किशोरी लाल ठाइया को कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया। उपरोक्त प्रेस विज्ञप्ति नगर निगम वार्ड 16 वैलफेयर सोसायटी के महासचिव राजकुमार गंगवानी ने जारी की।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
