—समिति के सभापति ने पेंशन, ग्रेच्युटी व अन्य देयकों के लम्बित प्रकरणों की जानकारी ली
वाराणसी, 08 जनवरी (Udaipur Kiran) । प्रदेश विधान परिषद के वित्तीय एवं प्रशासकीय विलंब समिति के सभापति पवन कुमार सिंह की अध्यक्षता में समिति ने बुधवार को सेवानिवृत्त हुए कार्मिकों के पेंशन, ग्रेच्युटी व अन्य देयकों के लम्बित प्रकरणों की समीक्षा की। सर्किट हाउस सभागार में समिति ने वाराणसी तथा चंदौली की बृहद समीक्षा के दौरान भूमि अधिग्रहण सम्बंधित भुगतान के मामलों को ससमय निस्तारण का निर्देश दिया।
छात्रों को सरकार की ओर से उपलब्ध करायी जाने वाली छात्रवृत्ति के सम्बन्ध में आपसी समन्वय बनाते हुए एकीकृत प्रयास करने को कहा गया। कृषि विभाग के अन्तर्गत संचालित मिलेट्स कार्यक्रम के अन्तर्गत उत्पादन कर रहे कृषकों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित करने के लिए समिति ने निर्देशित किया। इसी प्रकार उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा, राजस्व सहित माध्यमिक शिक्षा विभाग के प्रकरणों पर विस्तृत चर्चा की। समिति के सदस्यों ने आगामी बोर्ड परीक्षा के दौरान सुबह-शाम बिजली उपलब्धता सुनिश्चित करने, गर्मी के दिनों में पर्याप्त विद्युत आपूर्ति बनाए रखने के लिए अफसरों को दिशा निर्देश दिया।
इसके पहले बैठक की शुरुआत में जिलाधिकारी वाराणसी एस राजलिंगम,अपर पुलिस आयुक्त डॉ एस चिन्नपा तथा उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण पुलकित गर्ग ने सभापति व सदस्यों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया । समीक्षा बैठक में सम्बंधित विभाग के अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित लम्बित प्रकरणों के सम्बन्ध में बिंदुवार समिति को बताया। चंदौली जिले की समीक्षा में जिलाधिकारी को सेवानिवृत्त कर्मचारियों की भुगतान ससमय सुनिश्चित करने को कहा गया। जनपद चंदौली में कारागार की अवस्थिति के सम्बंध में जिलाधिकारी ने बताया कि 50 एकड़ भूमि चिन्हित कर शासन को भेजा गया है। सभापति ने चंदौली के पर्यटन स्थलों के लिए वाराणसी में प्रचार-प्रसार तथा दिशा निर्देशक लगाने को कहा। जिलाधिकारी चंदौली निखिल टीकाराम फुंडे और एसपी आदित्य लांग्हे ने पहले सभापति तथा सदस्यों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। बैठक में समिति के सदस्य सलिल बिश्नोई, उमेश द्विवेदी, हंसराज विश्वकर्मा, कुँवर महाराज सिंह, डॉ के पी श्रीवास्तव, विक्रांत सिंह ‘रिशु’ ने भी विभागों के अफसरों को दिशा निर्देश दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी