BUSINESS

वित्‍त मंत्री मैक्सिको और अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर देर रात होंगी रवाना

वित्ते मंत्री निर्मला सीतारमण का फाइल फोटो

नई दिल्ली, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय वित्‍त एवं कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण देर रात मैक्सिको और अमेरिका की आधिकारिक दौरे पर रवाना होंगी। उनकी ये यात्रा 17 से 26 अक्टूबर, 2024 तक चलेगी। वित्‍त मंत्री के साथ दौरे पर एक प्रतिनिधि मंडल भी जाएगा।

वित्‍त मंत्रालय ने मंगलवार को जारी एक बयान में बताया कि केंद्रीय वित्‍त एवं कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण देर रात मैक्सिको और अमेरिका की आधिकारिक दौरे पर रवाना होंगी। उनकी यात्रा 17 से 26 अक्टूबर, 2024 तक चलेगी। इस यात्रा के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री आईएमएफ-विश्व बैंक की वार्षिक बैठकों में भाग लेंगी।

मंत्रालय ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस दौरान कई देशों और संगठनों के साथ द्विपक्षीय बैठकों के अलावा जी-20 देश के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की बैठकों में भी भाग लेंगी। इसके अलावा वह कई मंचों पर बहुपक्षीय चर्चाओं में भाग लेंगी और निवेश गंतव्य के रूप में भारत के आकर्षण को भी प्रदर्शित करेंगी।

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top