BUSINESS

वित्‍त मंत्री कौटिल्य आर्थिक सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को करेंगी संबोधित

कौटिल्य आर्थिक सम्मेलन के जारी के लोगो का चित्र

-इस सम्मेलन को शाम करीब 6:30 बजे संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

नई दिल्ली, 03 अक्‍टूबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण नई दिल्ली के ताज पैलेस होटल में 4-6 अक्टूबर को आयोजित कौटिल्य आर्थिक सम्मेलन (केईसी) के तीसरे संस्करण के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस सम्मेलन में शाम करीब 6:30 बजे भाग लेंगे। इस सम्‍मेलन का थीम ‘भारतीय युग’ है।

वित्‍त मंत्रालय ने गुरुवार को जारी एक बयान में कहा कि निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय के साथ साझेदारी में आर्थिक विकास संस्थान द्वारा 4-6 अक्टूबर को नई दिल्ली में स्थित ताज पैलेस होटल में आयोजित कौटिल्य आर्थिक सम्मेलन (केईसी) के तीसरे संस्करण में अपना उद्घाटन भाषण देंगी। केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर समापन भाषण देंगे जबकि भूटान के वित्त मंत्री ल्योनपो लेके दोरजी भी सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

मंत्रालय के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 4 अक्टूबर को शाम करीब 6:30 बजे भाग इस सम्‍मेलन में लेंगे। इस अवसर पर वे उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे। राजधानी नई दिल्ली में 4-6 अक्टूबर, 2024 को आयोजित इस सम्‍मेलन की मेजबानी भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के साथ साझेदारी में आर्थिक विकास संस्थान कर रहा है।

कौटिल्य आर्थिक सम्मेलन में लगभग 150 राष्ट्रीय और अंतरराष्‍ट्रीय शिक्षाविद और नीति निर्माता भारतीय अर्थव्यवस्था और वैश्विक दक्षिण की अर्थव्यवस्थाओं के सामने आने वाले कुछ सबसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एक साथ आएंगे। सम्‍मेलन से संबंधित विस्‍तृत जानकारी https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=2061357 पर उपलब्‍ध है।

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top