नगांव (असम), 31 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राज्य की वित्त मंत्री अजंता नेओग आज श्रीमंत शंकरदेव के जन्मस्थान बटद्रवा थान पहुंची। वर्ष के अंतिम दिन मंत्री ने बटद्रवा थान के कीर्तनघऱ में पूजा अर्चना की और वैष्णव भक्त का आशीर्वाद लिया।
मंत्री ने कहा, आगामी वर्ष असमवासियों के लिए आशा की किरण लेकर आएगा। सरकार राज्यवासियों के लिए कई नई योजनाएं ला रही है। मैंने गुरुदेव के चरणों में प्रणाम् कर सभी की मंगलकामना की है।
इसके बाद मंत्री ने बटद्रवा के आकाशीगंगा नदी के किनारे निर्माणाधीन बटद्रवा प्रकल्प का दौरा किया और लोक निर्माण विभाग के नगांव जिले के अधिकारीयों के साथ बैठक की।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश