Haryana

सोनीपत में सुशासन दिवस समाराेह की तैयारियाें काे दिया अंतिम रूप

23 Snp-5  सोनीपत: प्रदेश संयोजक विशाल व सेठ विधायक         निखिल मदान कार्यकर्ताओं के मध्य।

सोनीपत, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत

के भाजपा जिला कार्यालय में सोमवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इसमें विधायक

निखिल मदान, भाजपा चुनाव प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विशाल सेठ और अन्य पदाधिकारियों

ने भाग लिया। बैठक में 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के

रूप में मनाने का निर्णय लिया गया। सभी बूथों पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित करने

के निर्देश दिए गए।

प्रदेश

संयोजक विशाल सेठ ने अटल बिहारी वाजपेयी को भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा स्रोत

बताया। उन्होंने वाजपेयी के कार्यकाल में शुरू हुए सर्व शिक्षा अभियान और प्रधानमंत्री

ग्रामीण सड़क योजना जैसे कार्यक्रमों को मील का पत्थर बताया। साथ ही पोखरण में परमाणु

परीक्षण और जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान के नारे का उल्लेख किया।

विधायक

निखिल मदान ने कार्यकर्ताओं से 25 दिसंबर को वाजपेयी की जयंती को नमन करते हुए सुशासन

दिवस मनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि वाजपेयी का जीवन हर जनप्रतिनिधि के लिए

प्रेरणादायक है। विशाल सेठ ने सुझाव दिया कि इस अवसर पर वाजपेयी की कविताओं का पाठ,

उनके संस्मरण साझा किए जाएं, और ऐतिहासिक चित्रों की प्रदर्शनी लगाई जाए। बैठक में

26 दिसंबर को दशमेश गुरु गोबिंद सिंह के चार साहिबजादों की शहादत को नमन करते हुए वीर

बाल दिवस मनाने के लिए भी निर्देश दिए गए। इस अवसर

पर राजीव जैन, नवीन मंगला, सुरेंद्र मदान, नरेश वर्मा, नीरज आत्रेय सहित अन्य पदाधिकारी

और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top