-जल्द भरे जायेंगे निगम व आयोगों के खाली पद
लखनऊ, 03 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश में खाली पड़े निगम व आयोगों को जल्द भरने की तैयारी में जुटी है। भारतीय जनता पार्टी इन आयोगों व निगमों में समायोजित करने वाले सदस्यों की सूची भी लगभग फाइनल कर चुकी है। सूची को आलाकमान की मंजूरी भी मिल गई है। बस अब केवल औपचारिक घोषणा ही बाकी है। इसकी सूची सरकार कभी भी जारी कर सकती है।
उत्तर प्रदेश में करीब 100 के आसपास बोर्ड, निगम व आयोग हैं। इनमें से एक दर्जन आयोग व निगम को छोड़कर शेष में लगभग सभी पद खाली पड़े हैं। इस वजह से कार्य भी प्रभावित हो रहा है। नई नियुक्ति हो जाने से कार्य भी सुचारू रूप से चलने लगेगा और कार्यकर्ताओं का समायोजन भी हो जायेगा।
कई आयोगों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्य समेत कई पद खाली हैं। कुछ आयोग तो ऐसे हैं, जिनमें पदाधिकारियों का कार्यकाल पूरा हुए सालों बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक न तो वहां अध्यक्ष की नियुक्ति की गई और न ही सदस्यों की। राज्य महिला आयोग, अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग, राज्य खाद्य आयोग प्रमुख, यूपी गोसेवा आयोग समेत कई आयोगों में पद खाली हैं। इन पदों को भरने के लिए भाजपा ने जिलों से कार्यकर्ताओं के नाम मांगा था। प्रदेश में इन पदों के लिए बड़ी संख्या में आवेदन आए हैं।
(Udaipur Kiran) / बृजनंदन यादव / मोहित वर्मा