RAJASTHAN

फिल्म स्टार अक्षय कुमार ने झालाना में लिया लेपर्ड सफारी का लुत्फ

डीसीएफ जगदीश गुप्ता ने फिल्म स्टार का स्वागत किया।

जयपुर, 2 जनवरी (Udaipur Kiran) । फिल्म स्टार अक्षय कुमार गुरुवार को झालाना लेपर्ड सफारी पहुंचे। यहां उन्होंने काफी देर तक लेपर्ड सफारी का आनंद लिया। फिल्म स्टार अक्षय कुमार इन दिनों जयपुर में ही हैं। वे यहां पर नए वर्ष में पर्यटन स्थलों को देख रहे हैं।

अक्षय कुमार अपने परिवार के साथ झालाना लेपर्ड सफारी देखने पहुंचे थे।

डीसीएफ जगदीश गुप्ता ने फिल्म स्टार का स्वागत किया। अक्षय कुमार ने यहां पर इंटरप्रिटेशन सेंटर भी देखा।

इससे पहले बुधवार को अक्षय कुमार हाथी गांव भी गए थे। यहां उन्होंने हाथी सफारी का आनंद लिया। वे यहां से आमेर महल भी पहुंचे। यहां इन्हें उनके प्रशंसकों ने घेर लिया। इस कारण काफी समय तक ये अपनी कार से नीचे ही नहीं उतरे।

फिल्म स्टार अक्षय कुमार नए वर्ष का सेलिब्रेशन मनाने के लिए जयपुर आए हुए हैं। वे पिछले तीन दिन से ही जयपुर में घूम रहे हैं। वे आज प्राकृतिक स्थलों के भ्रमण पर निकले हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top