ENTERTAINMENT

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘रेड-2’ की रिकॉर्डतोड़ कमाई, 150 करोड़ क्लब में शामिल होने की ओर

रेड 2

अजय देवगन, वाणी कपूर और रितेश देशमुख जैसे सितारों की बेहतरीन अदाकारी से सजी फिल्म ‘रेड-2’ इन दिनों सिनेमाघरों में दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। 1 मई को रिलीज हुई इस फिल्म ने थिएटर्स में अपने 14 दिन पूरे कर लिए हैं। ‘रेड-2’ ने पहले ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और अब 150 करोड़ क्लब में शामिल होने की ओर तेजी से बढ़ रही है।

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘रेड-2’ ने अपने रिलीज के 14वें दिन यानी दूसरे बुधवार को 3.35 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसके साथ ही फिल्म की घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल कमाई 133.45 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है। 48 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने ग्लोबली 150 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है।

‘रेड-2’ का निर्देशन राज कुमार गुप्ता ने किया है, जबकि भूषण कुमार ने इसे प्रोड्यूस किया है। फिल्म में वाणी कपूर अजय देवगन की पत्नी के किरदार में नजर आ रही हैं, वहीं रितेश देशमुख ने दादा भाई की अहम भूमिका निभाई है। इसके अलावा रजत कपूर, सौरभ शुक्ला, सुप्रिया पाठक और अमित सियाल जैसे दमदार कलाकारों ने भी फिल्म में अपनी अदाकारी से दर्शकों को प्रभावित किया है। यह फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई ‘रेड’ का सीक्वल है, जो फिलहाल जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है।—————————

(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे

Most Popular

To Top