पूर्वी चंपारण,31 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भोजपुरी फिल्म के प्रसिद्ध निर्माता और बिहार के मोतिहारी के निवासी निशांत उज्जवल को भोजपुरी सिनेमा के क्षेत्र में उनके असाधारण योगदान के लिए अयोध्या महोत्सव 2024 में उत्तर प्रदेश श्री सम्मान से सम्मानित किया गया।निशांत को यह सम्मान अयोध्या महोत्सव न्यास के अध्यक्ष हरीश श्रीवास्तव और इम्पा (इंडियन मोशन पिक्चर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अभय सिन्हा ने प्रदान किया।
इस अवसर पर कई विशिष्ट अतिथि के रूप संयुक्त व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज किरण तिवारी, भोजपुरी सिनेमा के महानायक कुणाल सिंह, प्रसिद्ध अभिनेत्री आम्रपाली दुबे, उत्तर प्रदेश संत समाज दशरथ गद्दी के महंथ बृजमोहन दास जी महाराज, उत्तर प्रदेश के पूर्व सूचना आयुक्त नरेंद्र श्रीवास्तव, और रुदौली विधायक रामचंद्र यादव उपस्थित थे।सम्मान प्राप्त करने के उपरांत निशांत उज्जवल ने कहा,यह सम्मान मेरी जिम्मेदारियों को और भी बढ़ा दिया है। अयोध्या महोत्सव न्यास सहित उन सभी का मै ऋ्णि हूं। जिन्होंने मेरी मेहनत को इस प्रतिष्ठित सम्मान के योग्य समझा। यह मेरे करियर का एक गौरवशाली क्षण है।उल्लेखनीय है,कि
मोतिहारी निवासी निशांत ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में पीआरओ के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। अपनी लगन और मेहनत के बल पर वे आज न केवल फिल्म निर्माण, बल्कि वितरण के क्षेत्र में भी सक्रिय हैं। निशांत ने अयोध्या में कई चर्चित फिल्मों की शूटिंग की, जिनमें माई: द प्राइड ऑफ भोजपुरी, मुझे कुछ कहना है, विवाह 2 और विवाह 3 शामिल हैं। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश के अन्य खूबसूरत स्थानों जैसे गोरखपुर, लखनऊ और जौनपुर में भी निशांत ने फिल्मों की शूटिंग की। इन फिल्मों में दाग: एगो लांछन, सूर्यवंशम, मुझे मेरी बीवी से बचाओ, मेरे जीवन साथी, और लाखों में एक पौले बानी हम बहुरानी जैसी फिल्में शामिल हैं। 2024 में निशांत उज्जवल की फिल्म सूर्यवंशम ने भोजपुरी सिनेमा में ऐतिहासिक सफलता हासिल की। यह फिल्म साल की सबसे बड़ी हिट साबित हुई और इसने पिछले 5 सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए। इस फिल्म को कई पुरस्कार मिले। मौके पर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पवन सिंह और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री आम्रपाली दुबे चुनी गई, जबकि फिल्म सूर्यवंशम के लिए रजनीश मिश्रा को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का सम्मान दिया गया।
निशांत उज्जवल के दादा रूद्र देव नारायण श्याम मोतिहारी कोर्ट में पेशकार थे। उनका परिवार मोतिहारी के बलुआ चौक से जुड़ा है। निशांत के पिता स्व विजय कुमार सिन्हा फिल्म वितरक रहे हैं, और उनके चाचा डॉ. श्रीकृष्ण कुमार श्रीवास्तव (राजू कृष्ण) एलएनडी कॉलेज, मोतिहारी में संगीत विभाग के विभागाध्यक्ष हैं। निशांत उज्जवल ने इस सम्मान को अपनी जिम्मेदारी और काम को और बेहतर करने की प्रेरणा के रूप में स्वीकार किया। भोजपुरी सिनेमा को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के उनके प्रयासों की सराहना हो रही है।
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार